मानव, जन्म के साथ ही अनेकों रिश्तों से जुड़ जाता है पर एक खास रिश्ता है जो एक परिपक्प उम्र के बाद ही उसके जीवन में प्रवेश करता है फिर भी सबसे अहम् हो जाता है ये रिश्ता है जीवन साथी का ये रिश्ता इस लिए भी खास है कि परिणय सूत्र में बंधने के बाद दो प्राणी एकरूप हो जाते हैं चाहे वो मन की बात हो धन की या फिर तन की साझे फैसले, साझी समस्याएं, साझा जीवन ... विज्ञान में एक शब्द है ‘मिरर इमेज’ एक अच्छे रिश्ते के लिए एक दूसरे की मिरर इमेज होना जरूरी है जहाँ कोई भी दुराव छिपाव ना हो पर ऐसे रिश्ते सहजता से नहीं बनते रिश्तों के इस पौधे को रोज खाद पानी देना होता है प्यार से सहलाना होता है और खरपतवार को निकालना होता है ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें मन से लेकर देह तक खलिश आ गयी तो सबसे करीबी होते हुए भी इसे दरकते देर नहीं लगत
मानव, जन्म के साथ ही अनेकों रिश्तों से जुड़ जाता है पर एक खास रिश्ता है जो एक परिपक्प उम्र के बाद ही उसके जीवन में प्रवेश करता है फिर भी सबसे अहम् हो जाता है ये रिश्ता है जीवन साथी का ये रिश्ता इस लिए भी खास है कि परिणय सूत्र में बंधने के बाद दो प्राणी एकरूप हो जाते हैं चाहे वो मन की बात हो धन की या फिर तन की साझे फैसले, साझी समस्याएं, साझा जीवन ... विज्ञान में एक शब्द है ‘मिरर इमेज’ एक अच्छे रिश्ते के लिए एक दूसरे की मिरर इमेज होना जरूरी है जहाँ कोई भी दुराव छिपाव ना हो पर ऐसे रिश्ते सहजता से नहीं बनते रिश्तों के इस पौधे को रोज खाद पानी देना होता है प्यार से सहलाना होता है और खरपतवार को निकालना होता है ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें मन से लेकर देह तक खलिश आ गयी तो सबसे करीबी होते हुए भी इसे दरकते देर नहीं लगत